Super Moon 2023: भारत के लोग ‘सुपरमून’ की अद्भुत घटना के गवाह बने

कोलकाता, एक अगस्त भारत के लोग दुनिया के अन्य लोगों के साथ इस महीने में पहले दुर्लभ ‘सुपरमून’ के गवाह बने. इस महीने दो बार ‘सुपरमून’ की घटना देखने को मिलेगी. एम.पी. बिड़ला तारामंडल के पूर्व निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने यह जानकारी दी...

super moon (Photo Credits: PxHere)

कोलकाता, एक अगस्त भारत के लोग दुनिया के अन्य लोगों के साथ इस महीने में पहले दुर्लभ ‘सुपरमून’ के गवाह बने. इस महीने दो बार ‘सुपरमून’ की घटना देखने को मिलेगी. एम.पी. बिड़ला तारामंडल के पूर्व निदेशक देबीप्रसाद दुआरी ने यह जानकारी दी. घटना के बारे में बताते हुए खगोल वैज्ञानिक दुआरी ने कहा कि चंद्रमा 27.3 दिनों में एक बार दीर्घवृत्ताकार कक्षा में पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है. परिणामस्वरूप, अपनी कक्षा में किसी बिंदु पर यह पृथ्वी से सबसे दूर होगा. दूर के बिंदु को ‘अपोजी’ कहा जाता है और किसी अन्य समय में पृथ्वी के सबसे निकट होने की स्थिति को ‘पेरिगी’ कहा जाता है. यह भी पढ़ें: Full Moon of August 2023 Photos and Videos: स्काईगेज़र्स ने ट्विटर पर शेयर की पहली पूर्णिमा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें और क्लिप्स, देखें वीडियो

उन्होंने बताया, ‘‘जब ‘पेरिगी’ के समय चांद धरती के सबसे निकट होता है तब उस पूर्णिमा को ‘सुपरमून’ कहते हैं क्योंकि उसका आकार सामान्य से बड़ा दिखता है.’’उन्होंने कहा कि आखिरी बार एक ही महीने में दो सुपरमून 2018 में देखे गए थे और ऐसी अगली घटना 2037 में देखी जाएगी. सुपरमून दोबारा इस महीने के अंत में 30 अगस्त को दिखाई देगा.

दुआरी ने कहा कि पिछली बार अगस्त 2018 में सुपरमून की खगोलीय घटना देखने को मिली थी और इस तरह की अगली आकाशीय घटना 2037 में देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह उत्साहजनक है क्योंकि संयोग से चंद्रयान-3 का मॉड्यूल चंद्रमा की कक्षा की ओर रुख करेगा.’’ चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चंद्रमा पर उतरने का कार्यक्रम है.

दुआरी ने कहा, ‘‘चंद्रमा अंडाकार कक्षा में घूमते हुए 27.3 दिन में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है. इसका नतीजा है कि कक्षा में एक समय आता है जब वह पृथ्वी से सबसे दूर होता है और उस बिंदु को अपोजी कहते हैं और जब वह सबसे नजदीक आता है तो उस बिंदु को पेरिजी कहते हैं.’’उन्होंने कहा, ‘जब पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पेरिजी के नजदीक होता या पृथ्वी के करीब होता है तो उसे हम ‘सुपरमून’ कहते हैं.’’

दुआरी ने कहा कि सुपरमून सामान्य से सात प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत चमकीला दिखता है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\