जरुरी जानकारी | इंदौर में मूंगफली तेल, पाम तेल के भाव में तेजी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. । स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में तीन रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
इंदौर, 13 जुलाई । स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल 10 रुपये और पाम तेल के भाव में तीन रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। तिलहन में सरसों 50 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।
यह भी पढ़े | COVID-19 Airborne: तीन तरह के होते हैं ड्रॉपलेट, जानिए किससे कितना कोरोना वायरस का है खतरा?.
तिलहन
सरसों 4100 से 4150
यह भी पढ़े | बिहार: पप्पू यादव ने योगी आदित्यनाथ पर लगाया 'जातिवाद' का आरोप.
रायडा 3900 से 3950 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1340 से 1350, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 825 से 830, सोयाबीन साल्वेंट 775 से 780, पाम तेल 822 से 823 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1425, कपास्या खली देवास 1425, कपास्या खली उज्जैन 1425, कपास्या खली खंडवा 1400, कपास्या खली बुरहानपुर 1400, कपास्या खली अकोला 2050 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)