देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों के लिए शांतिपूर्ण मतदान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों के लिए रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोलकाता/इंग्लिश बाजार/जलपाईगुड़ी, 27 फरवरी पश्चिम बंगाल में 108 नगर निकायों के लिए रविवार को छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा। सुबह नौ बजे तक कड़ी सुरक्षा के बीच 2,171 वार्डों में 15.68 फीसदी मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान अभी तक शांतिपूर्ण रहा है। हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आयी है। हमें कुछ इलाकों से मतदान में बाधा पहुंचने की खबरें मिलीं और हमने उन पर कार्रवाई की।’’

उत्तर 24 परगना जिले में बराकपुर और दम दम नगरपालिकाओं में कुछ मतदान केंद्रों पर कतारों में बाहरी लोग भी खड़े पाए गए।

भाटपाड़ा नगरपालिका में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के बीच छिटपुट झड़पों से स्थिति तनावपूर्ण रही।

एक भाजपा प्रत्याशी ने यह आरोप लगाते हुए एक ईवीएम तोड़ दी कि एक वार्ड में टीएमसी सदस्यों ने इससे छेड़छाड़ की है। बहरहाल, टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया है।

मालदा जिले में इंग्लिश बाजार नगरपालिका के वार्ड चार, आठ और 12 में स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण रही लेकिन पुलिस ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। वार्ड नंबर आठ के भाजपा उम्मीदवार संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि रामकृष्ण मिशन स्कूल में मतदान केंद्रों पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया। सत्तारूढ़ पार्टी ने इससे इनकार किया।

कांग्रेस नेता ईशा खान चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थक पार्टी के वार्ड 15 के प्रत्याशी को मतदान केंद्र संख्या 155 में घुसने नहीं दे रहे।

जलपाईगुड़ी नगरपालिका के वार्ड 12 में कांग्रेस प्रत्याशी नारायण चंद्र सरकार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें एक बूथ से बाहर कर दिया जबकि टीएमसी सदस्य अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए वहीं पर प्रचार कर रहे थे।

कई बूथ के बाहर लोगों की लंबी कतारें देखी गयीं। लोग मतदान के लिए सुबह के समय बड़ी संख्या में पहुंचे।

निकाय चुनावों के लिए कुल 44,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। प्रत्येक बूथ में कम से कम एक सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात किया गया है। कुल 135 पर्यवेक्षक मतदान पर करीबी नजर रख रहे हैं।

इन चुनावों में करीब 95.6 लाख मतदाता 8,160 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे। मतगणना दो मार्च को होगी।

इन चुनावों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, वाम मोर्चा तथा कांग्रेस से है। टिकट न मिलने के कारण कई टीएमसी नेता निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।

गौरतलब है कि 103 वार्ड में मतदान नहीं कराया गया क्योंकि प्रत्येक वार्ड में केवल एक उम्मीदवार ने ही नामांकन दाखिल किया था और उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया। इनमें से लगभग सभी वार्डों पर टीएमसी ने जीत दर्ज की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\