जरुरी जानकारी | पीसी ज्वेलर के बोर्ड ने कर्ज के निपटान को ऋणदाताओं को 5.17 करोड़ शेयर जारी करने की मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. खुदरा आभूषण विक्रेता कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपने बकाया कर्ज के एक हिस्से का निपटान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अन्य ऋणदाताओं के समूह को 5.17 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर खुदरा आभूषण विक्रेता कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड के निदेशक मंडल ने अपने बकाया कर्ज के एक हिस्से का निपटान करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सहित अन्य ऋणदाताओं के समूह को 5.17 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि निदेशक मंडल ने “निजी नियोजन के आधार पर तरजीही आवंटन के माध्यम से अपने बकाया कर्जों के एक हिस्से का निपटान करने के लिए ऋणदाताओं के समूह को 5,17,11,462 इक्विटी शेयर जारी करने” की मंजूरी दे दी है।

ऋणदाताओं के समूह को ‘गैर-प्रवर्तक, सार्वजनिक श्रेणी’ के अंतर्गत वर्गीकृत किया जाएगा।

शेयर उस कीमत पर जारी किए जाएंगे, जो आधार मूल्य से अधिक होगी।

पीसी ज्वेलर ने बैंकों के साथ अपने बकाया के लिए ओटीएस (एकमुश्त निपटान) का विकल्प चुना है।

ओटीएस की स्वीकृत शर्तों में निपटान के तहत देय नकद और इक्विटी हिस्सा, प्रतिभूतियों को जारी करना और गिरवी संपत्तिों को छुड़ाना शामिल है।

अनुराग अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\