देश की खबरें | असम में दो और सात मई को होंगे पंचायत चुनाव, 11 मई को मतगणना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद असम में पहली बार होने वाले पंचायत चुनावों के लिए 27 जिलों में दो मई और सात मई को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
गुवाहाटी, दो अप्रैल निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद असम में पहली बार होने वाले पंचायत चुनावों के लिए 27 जिलों में दो मई और सात मई को दो चरणों में मतदान होगा। राज्य चुनाव आयुक्त आलोक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल निर्धारित की गई है।
कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 12 अप्रैल को होगी, जबकि नामांकन वापसी के लिए 17 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन उसी दिन (17 अप्रैल को) दोपहर तीन बजे के बाद किया जाएगा।
कुमार के मुताबिक, दोनों चरणों की मतगणना 11 मई को होगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, बिश्वनाथ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिले में मतदान होगा।
कुमार के अनुसार, दूसरे चरण में धुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (महानगर), होजई नगांव, मोरीगांव और दरांग में वोट डाले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि असम के सात जिले संविधान की छठी अनुसूची के तहत आते हैं, जहां स्वायत्त परिषद के चुनाव होते हैं।
कुमार ने बताया कि कुल 1,80,36,682 मतदाता, जिनमें 90,71,264 पुरुष, 89,65,010 महिलाएं और 408 अन्य शामिल हैं, 25,007 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए पात्र हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)