देश की खबरें | पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
चंडीगढ़, नौ दिसंबर पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात महावा गांव के पास सीमावर्ती इलाके में हुई जब बीएसएफ के जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रात के समय, ड्यूटी पर तैनात सतर्क बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी, जो चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गया और अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा सुरक्षा बाड़ के पास जाने लगा।’’
प्रवक्ता ने कहा कि बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सुरक्षा बाड़ की ओर भागने लगा।
उन्होंने कहा, ‘‘उसकी आक्रामकता को देखते हुए, ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोली चलाई और उसे मौके पर ही मार गिराया।’’
प्रवक्ता ने कहा कि कुछ कपड़ों और निजी सामान से भरा एक बैग बरामद किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)