पाकिस्तान की नापाक हरकत, पुंछ नियंत्रण रेखा के पास की गोलीबारी, सेना ने दिए मुंहतोड़ जवाब

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया तथा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पांच सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की।

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

पाकिस्तान की सेना ने शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन किया तथा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के पांच सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और गांवों में गोलाबारी की. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में आज शाम सवा सात बजे पाकिस्तान की सेना ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया, उन्होंने बताया कि शाम सात बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान की सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर तथा राजौरी जिले के मांजकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने शाम सवा चार बजे पुंछ जिले के किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के संघर्षविराम का उल्लंघन किया.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. यह भी पढ़े:  पाकिस्तान के रावलपिंडी के सदर इलाके में ब्लास्ट, 1 शख्स की मौत, 10 घायल: 12 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बृहस्पतिवार को राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा से लगे गांवों और अग्रिम चौकियों में पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में एक जवान शहीद हो गया था और एक आम नागरिक घायल हो गया था. बृहस्पतिवार देर रात पाकिस्तान ने नौशेरा और बालाकोट सेक्टरों में एक दर्जन से अधिक गांवों को निशाना बनाया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\