Pakistan: भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने इमरान खान, उनकी बहन को लय्याह भूमि घोटाला मामले में तलब किया
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने खबर दी कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख खान को 19 जून को एसीई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि उज्मा और उनके पति को एसीई डीजी खान में पेश होने को कहा गया है.
लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को देश के पंजाब प्रांत में धोखाधड़ी के जरिए बहुत कम कीमत पर पांच हजार कनाल (625 एकड़) से अधिक जमीन खरीदने से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में तलब किया गया है. ‘एंटी करप्शन एस्टैबलिश्मेंट’ (एसीई) के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पंजाब में एसीई ने लय्याह भूमि भ्रष्टाचार मामले में खान, उनकी बहन उज्मा खान और उनके पति अहद मजीद को समन भेजा है.
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ समाचार पत्र ने खबर दी कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 70 वर्षीय प्रमुख खान को 19 जून को एसीई मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि उज्मा और उनके पति को एसीई डीजी खान में पेश होने को कहा गया है. Pakistan-PML-N Elects Party President, Vice President: पीएमएल-एन ने शहबाज शरीफ को पार्टी अध्यक्ष चुना, मरयम नवाज को सौंपी गई उपाध्यक्ष की कमान
समाचार पत्र के अनुसार, इससे पहले खान को एसीई ने 16 जून के लिए समन भेजा था, लेकिन वह उसके सामने पेश नहीं हुए. समन लाहौर में खान के जमान पार्क स्थित आवास पर चिपकाए गए थे. प्रवक्ता ने कहा कि एसीई के पास लय्याह भ्रष्टाचार घोटाले में खान की संलिप्तता के ‘‘स्पष्ट सबूत’’ हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद में खान के आवास बानी गाला के राजस्व अधिकारियों पर भूमि के अवैध हस्तांतरण के लिए दबाव डाला गया था.
उज्मा पर लय्याह जिले में 5,261-कनाल जमीन की खरीद में कथित धोखाधड़ी करने का आरोप है. ऐसा बताया जाता है कि इस जमीन की कीमत अरबों रुपए है, लेकिन इसे मात्र 13 करोड़ रुपये में खरीदा गया. एसीई ने कहा कि उज्मा और उनके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
प्रवक्ता के अनुसार, जमीन 2021-22 में धोखे से खरीदी गई थी. उन्होंने कहा कि उज्मा और मजीद ने अपने नाम से जमीन का फर्जी हस्तांतरण किया. लय्याह भूमि भ्रष्टाचार मामले में खान के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में पिछले साल अप्रैल में अपदस्थ किए जाने के बाद उनके खिलाफ दर्ज कुल मामलों की संख्या 140 से अधिक हो गई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)