विदेश की खबरें | पाकिस्तान और बेलारूस विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के मसौदे को अंतिम रूप देने पर हुए सहमत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान और बेलारूस ने मंगलवार को कृषि, खान एवं खनिज, सूचना प्रौद्योगिकी और भारी मशीनरी विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक मसौदे को अंतिम रूप देने पर सहमति जताई।
इस्लामाबाद, 26 नवंबर पाकिस्तान और बेलारूस ने मंगलवार को कृषि, खान एवं खनिज, सूचना प्रौद्योगिकी और भारी मशीनरी विनिर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक मसौदे को अंतिम रूप देने पर सहमति जताई।
यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच बैठक के दौरान यह सहमति बनी।
बाद में संयुक्त प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, ‘‘दोनों पक्ष इन चर्चाओं को अंतिम रूप देने और उन्हें व्यावहारिक कदमों में बदलने के लिए दो सप्ताह में फिर मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इसके बाद अगले साल फरवरी में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने अपने संबोधन में कहा कि पाकिस्तान उनके लिए कभी भी दूर नहीं रहा है, बल्कि यह एक बहुत करीबी और मित्रवत देश है। उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के साथ अपनी प्रौद्योगिकी साझा करने के लिए तैयार हैं।’’
इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण आयाम के साथ-साथ महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की।
राष्ट्रपति लुकाशेंको सोमवार को तीन दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। उनके साथ एक उच्चस्तरीय मंत्रिस्तरीय प्रतिनिधिमंडल और व्यापारियों का एक समूह भी आया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)