विदेश की खबरें | मई दिवस के अवसर पर यूरोप में श्रमिकों के सम्मान में रैलियों का आयोजन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पेरिस, एक मई (एपी) मई दिवस के अवसर पर रविवार को यूरोप के कई शहरों में आम नागरिकों और ट्रेड यूनियनों ने रैलियों का आयोजन कर श्रमिकों के अधिकारों के पक्ष में प्रदर्शन किया।
पेरिस, एक मई (एपी) मई दिवस के अवसर पर रविवार को यूरोप के कई शहरों में आम नागरिकों और ट्रेड यूनियनों ने रैलियों का आयोजन कर श्रमिकों के अधिकारों के पक्ष में प्रदर्शन किया।
इसके अलावा यूरोप के लोगों ने अपने-अपने देश की सरकारों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। फ्रांस में लोगों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ भी प्रदर्शन किया।
तुर्की में पुलिस ने इस्तांबुल में प्रदर्शनकारियों को वर्जित तकसीम चौक के पास जाने से रोक दिया। गौरतलब है कि तकसीम चौक के पास 1977 में हुई गोलीबारी की एक घटना में 34 लोगों की मौत हो गयी थी।
इस्तांबुल के गवर्नर कार्यालय ने कहा कि रविवार को पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन करने और चौक पर जमा होकर पुलिस का विरोध करने के आरोप में 164 लोगों को हिरासत में लिया।
वहीं, इटली की राजधानी रोम समेत अन्य शहरों में भी बड़े पैमाने पर रैलियों और प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों ने यूक्रेन में रूसी आक्रमण को खत्म करने की अपील की।
इसके अलावा स्लोवाकिया और चेक गणराज्य समेत अन्य यूरोपीय देशों में भी मई दिवस से संबंधित विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)