देश की खबरें | ट्रेन दुर्घटना में दोनों पैर गंवाने वाले आगरा के व्यक्ति को 51 लाख रुपये देने का आदेश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बीमा कंपनी को शहर के एक व्यक्ति को 51 लाख रुपये छह फीसदी ब्याज के साथ अदा करने का आदेश दिया है, जिसने छह साल पहले एक रेल हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिये थे। यह जानकारी एक वकील ने शुक्रवार को दी।

देश की खबरें | ट्रेन दुर्घटना में दोनों पैर गंवाने वाले आगरा के व्यक्ति को 51 लाख रुपये देने का आदेश

आगरा, 21 मार्च जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बीमा कंपनी को शहर के एक व्यक्ति को 51 लाख रुपये छह फीसदी ब्याज के साथ अदा करने का आदेश दिया है, जिसने छह साल पहले एक रेल हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिये थे। यह जानकारी एक वकील ने शुक्रवार को दी।

वकील ने बताया कि उक्त रेल हादसे में प्रांजल गुप्ता के दोनों पैर कट गए थे। उन्होंने बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने यह फैसला बीमा कंपनी के खिलाफ दिया जिसने प्रांजल गुप्ता का दावा रद्द कर दिया था। वकील ने बताया कि आयोग ने कंपनी को उक्त राशि पर छह प्रतिशत ब्याज देने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि आगरा निवासी प्रांजल गुप्ता 27 दिसंबर, 2019 को कालिंदी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे और उस दौरान वे हाथरस जंक्शन के पास गिर गए और उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं।

गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील कायम सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान सेप्टिक संक्रमण होने के कारण चिकित्सकों को प्रांजल गुप्ता के घुटने के नीचे से दोनों पैर काटने पड़े।

सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय गुप्ता के पास नीवा बूपा इंश्योरेंस (पूर्व में मैक्स बूपा) की एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी थी, जो उन्होंने 29 मार्च, 2019 को ली थी और यह 28 मार्च, 2020 तक वैध थी।

सिंह ने बताया कि हालांकि जब गुप्ता ने दावा दायर किया, तो बीमा कंपनी ने विभिन्न आधारों पर इसे अस्वीकार कर दिया।

सिंह ने कहा, "हाल ही में, अध्यक्ष सर्वेश कुमार और सदस्य राजीव सिंह के नेतृत्व में जिला उपभोक्ता आयोग ने फैसला सुनाया कि नीवा बूपा को प्रांजल गुप्ता को ब्याज सहित 51 लाख रुपये का भुगतान करना चाहिए।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

क्या आतंकी उमर लाल किले पर ही करना चाहता था ब्लास्ट? या घबराहट में बदल दी लोकेशन; जांच में ये आया सामने

Amreli Shocker: Amreli Shocker: गुजरात के अमरेली में खौफनाक वारदात! युवती के भाइयों ने सुलह के बहाने पति की कुल्हाड़ी से की हत्या

दिल्ली में अब सिर्फ मास्क पहनना काफी नहीं... वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Delhi Red Fort Car Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के रूम नंबर 13 में रची थी लाल किला ब्लास्ट की साजिश, टोल नाके के सीसीटीवी में कैद हुआ सुसाइड बॉम्बर डॉ उमर नबी

\