देश की खबरें | कांग्रेस ही चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा कर सकती है : तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर सकती है।

रांची, एक नवंबर तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर सकती है।

विक्रमार्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई कांग्रेस की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तेलंगाना में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का वादा किया था और अब उस पहल को क्रियान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के समय किए गए वादों और आश्वासनों को लागू कर सकती है।’’

विक्रमार्क ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और उन सभी को लागू किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी गलत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने वादों को पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का बयान गलत है। दरअसल, भारत सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।’’

इससे पहले दिन में मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जनता के सामने ‘‘पूरी तरह बेनकाब’’ हो गई है क्योंकि उसने लोगों से ऐसे वादे किए हैं जिन्हें वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\