जरुरी जानकारी | प्याज ने हमें चुनावों में ‘रुलाया’, समर्थन मूल्य पर केंद्र से बात करेंगे: शिंदे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कृषि संकट के कारण सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को लोकसभा चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ा।

मुंबई, 11 जून महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कृषि संकट के कारण सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को लोकसभा चुनावों में भारी नुकसान उठाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि वह नए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलेंगे और प्याज, सोयाबीन और कपास के लिए समर्थन मूल्य तय करने का मुद्दा उठाएंगे।

शिंदे ने यहां कृषि लागत और मूल्य आयोग की बैठक में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कृषि संबंधी मुद्दों पर बात की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नासिक (उत्तर महाराष्ट्र के प्रमुख प्याज उत्पादन केंद्र) के आसपास प्याज के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा। प्याज ने हमें नासिक में, सोयाबीन और कपास ने मराठवाड़ा तथा विदर्भ में (चुनावों के दौरान) रुलाया।’’

शिंदे ने कहा, ‘‘हम केंद्रीय कृषि मंत्री से प्याज, सोयाबीन और कपास के लिए समर्थन मूल्य तय करने के बारे में बात करेंगे।’’

खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पिछले साल दिसंबर में केंद्र ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था, जिसके चलते खासकर नासिक में विरोध प्रदर्शन हुए। सरकार ने मई की शुरुआत में प्रतिबंध हटा लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\