देश की खबरें | सिलक्यारा सुरंग अभियान का एक वर्ष पूरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टि जन गुरमीत सिंह (सेनि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को सिलक्यारा अभियान पर पुस्तकों का विमोचन किया तथा उस पर बनी एक लघु फिल्म देखी ।
देहरादून, 28 नवंबर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टि जन गुरमीत सिंह (सेनि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को सिलक्यारा अभियान पर पुस्तकों का विमोचन किया तथा उस पर बनी एक लघु फिल्म देखी ।
सिलक्यारा अभियान की पहली वर्षगांठ पर यहां दून विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि यह अभियान राज्य की आपदा प्रबंधन क्षमता का उत्कृष्ट उदाहरण है ।
उन्होंने कहा, 'सिलक्यारा सुरंग में फंसने के बाद किस प्रकार से 41 श्रमिकों को सफलतापूर्वक बचाया गया। यह धैर्य, नेतृत्व, समन्वय और अपने संकल्प को पूरा करने का बहुत बड़ा उदाहरण है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते वर्ष सिलक्यारा के सफल बचाव अभियान ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा था।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से 17 दिनों के अथक प्रयासों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बचाया गया था।
उन्होंने कहा, 'पूरा विश्व सिल्क्यारा के लिए दुआ कर रहा था और यह अभियान सामूहिक समर्पण और तकनीकी दक्षता की अनुपम मिसाल बना। इसे आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर अध्ययन और शोध का विषय भी माना जा रहा है।’
पिछले साल 12 नवंबर को उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन होने से वहां काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद आज ही के दिन सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)