देश की खबरें | कोलकाता में झुग्गी बस्ती में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में कम से कम 30 झुग्गियों में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता, नौ फरवरी कोलकाता के नारकेलडांगा इलाके में कम से कम 30 झुग्गियों में भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल के 17 वाहन मौके पर पहुंचे और यह आग शनिवार रात करीब 10 बजे लगी थी।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारण करीब 200 लोग बेघर हो गए।

अधिकारियों के अनुसार, दमकल कर्मियों ने रात करीब तीन बजे आग पर काबू पाया जिसके बाद हबीबुल्लाह मोल्लाह (65) का जला हुआ शव झुग्गियों के पास स्थित एक गोदाम से बरामद किया गया।

पश्चिम बंगाल के निकाय मामलों के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने घटनास्थल का दौरा कर स्थानीय लोगों से बातचीत की।

उन्होंने कहा कि बेघर हुए परिवारों को वित्तीय सहायता के अलावा नजदीक में अस्थायी आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा और मृतक के परिजन को कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हकीम के लौट जाने के बाद झुग्गीवासियों के एक वर्ग ने स्थानीय पार्षद सचिन सिंह के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर क्षेत्र में अवैध दुकानें तथा झुग्गियां बनाने का आरोप लगाया, जिससे सार्वजनिक सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

बाद में सिंह के समर्थकों ने प्रदर्शनकारियों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\