देश की खबरें | पुलिस चौकी में आग लगाने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में पुलिस चौकी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठाणे, तीन मई महाराष्ट्र में पुलिस चौकी में आग लगाने के आरोप में पुलिस ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार शाम की है और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी की पहचान सन्नी सदानंद कदम के रूप में की गयी है और वह मीरा रोड पुलिस थाने में उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने से नाराज था। पुलिस ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
अधिकारी ने बताया कि कदम सोमवार को मीरा रोड पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले शांति पार्क पुलिस चौकी में गया और वहां परिसर में ज्वलनशील पदार्थ डालकर माचिस से आग लगा दी।
पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझा दी और कदम को पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक कदम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 435 और 506 के अलावा सार्वजनिक संपत्ति (नुकसान की रोकथाम) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)