देश की खबरें | गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीबीआई के 31 अधिकारी-कर्मचारी पुलिस पदक से सम्मानित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. देश में 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जिन 31 अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया उनमें मणिपुर दंगों, ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटालों, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच की निगरानी करने वाले अधिकारी भी शामिल हैं।

देश की खबरें | गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीबीआई के 31 अधिकारी-कर्मचारी पुलिस पदक से सम्मानित

नयी दिल्ली, 25 जनवरी देश में 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के जिन 31 अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया उनमें मणिपुर दंगों, ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटालों, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच की निगरानी करने वाले अधिकारी भी शामिल हैं।

सीबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘छह अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है, जबकि 25 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।’’

सीबीआई के संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

उन्होंने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद की हिंसा, मणिपुर के दंगों, राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार, लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ नौकरी के बदले भूमि घोटाला, वर्ष 2024 में नीट से जुड़ी अनियमितताओं, असम पोंजी घोटाला से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों के अलावा अपराध के कई जटिल मामलों की जांच का नेतृत्व किया।

संयुक्त निदेशक (उत्तर पूर्व क्षेत्र) दतला श्रीनिवास वर्मा को भी पदक से सम्मानित किया गया है। वर्मा असम के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाला, पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामलों और मणिपुर दंगा से जुड़े मामले में आगे की जांच की निगरानी कर रहे हैं।

सहायक महानिरीक्षक (सीबीआई, नीति प्रभाग) तेजपाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नरेश कुमार, उप-निरीक्षक भानी सिंह राठौड़ और सहायक उप-निरीक्षक ऐकोदान बालाकृष्णन भी पुरस्कार पाने वालों में शामिल हैं।

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 25 अधिकारियों को प्रदान किया गया जिनमें संयुक्त निदेशक राजीव रंजन भी शामिल हैं।

उप निदेशक (प्रशासन और कार्मिक) कुलदीप द्विवेदी को भी पदक मिला। उप महानिरीक्षक सुधा सिंह और अश्विन आनंद शेनवी को भी सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक के अन्य पुरस्कार विजेताओं में उप महानिरीक्षक जयलक्ष्मी रामानुजम, उप कानूनी सलाहकार अमृत पाल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक विवेक और सूरज मजूमदार, निरीक्षक राज कुमार, मनिकावेल सुंदरमूर्ति, संजीव शर्मा और बलदेव कुमार, उपनिरीक्षक राजिंदर कुमार, सहायक उप-निरीक्षक विष्णु ओम विक्रम, नरेश कुमार कौशिक, वाहेंगबाम सुनील सिंह, सुभाष किसन खटेले और कुलदीप कुमार भारद्वाज, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार मजूमदार, एन कृष्णा, पुष्पेंद्र सिंह तोमर, विनोद कुमार चौधरी और दया राम यादव और कांस्टेबल शेख खमरुद्दीन और राजेश कुमार शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

India vs England: "मुझे नहीं लगता कि हमने इस सीरीज़ में कुछ भी गलत किया..." तीसरे वनडे में बड़ी जीत के बाद बोले रोहित शर्मा

New Income Tax Bill 2025: नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में पेश, सैलरी से लेकर TDS तक जानें इससे आपको कैसे होगा फायदा

Power Cut in Delhi: दिल्ली में पावर कट की समस्या पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- लोग खरीदने लगे हैं इनवर्टर

कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच में शामिल होने के दिए निर्देश

\