जरुरी जानकारी | तेल- तिलहन बाजार में कारोबार कमजोर, सस्ते आयातित तेलों का दबाव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विदेशों से सस्ते आयातित तेलों का दबाव स्थानीय तेल- तिलहन कारोबार पर लगातार बना हुआ है। तिलहन में सरसों टिकी हुई है जबकि खाद्य तेलों में विदेशी सस्ते तेलों के उठाव के चलते घरेलू तेलों की मांग कमजोर बनी हुई है।
नयी दिल्ली, 30 जून विदेशों से सस्ते आयातित तेलों का दबाव स्थानीय तेल- तिलहन कारोबार पर लगातार बना हुआ है। तिलहन में सरसों टिकी हुई है जबकि खाद्य तेलों में विदेशी सस्ते तेलों के उठाव के चलते घरेलू तेलों की मांग कमजोर बनी हुई है।
बाजार सूत्रों का कहना है कि पिछले चार पांच दिनों में ही कच्चे पॉम तेल (सीपीओ) में लगभग 700 रुपये क्विन्टल की गिरावट आई है। सरकार को इस ओर ध्यान देते हुए सस्ते आयातित तेलों से घरेलू तेल उद्योग को बचाने के लिये आयात शुल्क बढ़ाने का कदम उठाना चाहिये।
यह भी पढ़े | Assam Lottery Results Today: असम लॉटरी का 30 जून का लकी ड्रा रिजल्ट फटाफट ऑनलाइन assamerterter.com पर देखें.
तेल उद्योग के जानकारों का कहना है कि आत्मनिर्भर भारत के तहत घरेलू तिलहन उत्पादक किसानों, तेल उद्योग को प्रतिस्पर्धी बनाये रखने के लिए सोयाबीन, सीपीओ, पामोलीन सहित सस्ते आयातित तेलों पर शुल्क बढ़ाने जैसे उपायों को करने की जरूरत है। अन्यथा घरेलू तेल उद्योग के समक्ष अस्तित्व का खतरा पैदा हो सकता है।
सूत्रों ने कहा कि इंदौर एक्सचेंज के वायदा कारोबार में सोयाबीन अक्टूबर अनुबंध का भाव 3,550 रुपये क्विन्टल बोला जा रहा है जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे है। ऐसे में सरकार को घरेलू तेल उद्योग के हित में सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है।
मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 4,630- 4,670 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 4,830 - 4,880 रुपये।
वनस्पति घी- 965 - 1,070 रुपये प्रति टिन।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,150 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,945 - 1,195 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,520 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,530 - 1,670 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,595 - 1,715 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,650 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,540 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम- 7,600 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 6,550 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,750 रुपये।
पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,100 रुपये।
पामोलीन कांडला- 7,450 रुपये (बिना जीएसटी के)।
सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,775- 3,800 लूज में 3,575--3,600 रुपये।
मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)