देश की खबरें | ओडिशा: होटल मालिकों ने रूसी नागरिकों की मौत के प्रभाव को लेकर चिंता जताई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ‘होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ओडिशा’ (एचएआरओ) ने रायगढ़ जिले में दो रूसी पर्यटकों की मौत के प्रभाव पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनसे उचित जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

भुवनेश्वर, 29 दिसंबर ‘होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ओडिशा’ (एचएआरओ) ने रायगढ़ जिले में दो रूसी पर्यटकों की मौत के प्रभाव पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनसे उचित जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

एचएआरओ ने पटनायक को पत्र लिखकर कहा कि खासकर 13 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी पुरुष विश्वकप के लिए राज्य आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के वास्ते एक मजबूत कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।

एचएआरओ के अध्यक्ष जे के मोहंती ने पत्र में लिखा, ‘‘हम आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करते हैं कि उन दो रूसी पर्यटकों के मामले की कृपया जांच करें, जिनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी तथा नकारात्मक खबरें और अधिक फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं जांच की जाए।’’

उन्होंने कहा कि पर्यटकों की मौत से सुरक्षा के लिहाज से ओडिशा में पर्यटन की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इससे राज्य में विदेशी पर्यटकों के आगमन में कमी आने की आशंका है।

मोहंती ने कहा कि महामारी से पहले, ओडिशा में हर साल लगभग 1.5 लाख विदेशी पर्यटक आते थे।

ओडिशा पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने रायगढ़ के एक होटल में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले की जांच तेज कर दी है।

रूसी सांसद और व्यवसायी पावेल एंटोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी यात्री व्लादिमीर बाइडेनोव 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे।

एंटोव और बाइडेनोव सहित चार-सदस्यीय रूसी दल दिल्ली के अपने टुअर गाइड जितेंद्र सिंह के साथ 21 दिसंबर को रायगढ़ जिले के होटल में पहुंचा था।

पुलिस ने बताया कि एंटोव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि एंटोव की मौत गिरने के बाद आंतरिक चोट के कारण हुई, जबकि बाइडेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\