देश की खबरें | ओडिशा सरकार ने 385 करोड़ रुपये बजट वाली कौशल विकास योजना तैयार की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा सरकार ने युवाओं को नये युग की प्रौद्योगिकियों और उभरते उद्योगों के लिए आवश्यक कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए 385 करोड़ रुपये के बजट के साथ चालू वित्त वर्ष से तीन वर्षों के लिए एक योजना तैयार की है।
भुवनेश्वर, 25 अक्टूबर ओडिशा सरकार ने युवाओं को नये युग की प्रौद्योगिकियों और उभरते उद्योगों के लिए आवश्यक कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए 385 करोड़ रुपये के बजट के साथ चालू वित्त वर्ष से तीन वर्षों के लिए एक योजना तैयार की है।
कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि ‘नूतन उन्नत अभिलाषा’ (एनयूए) कार्यक्रम राज्य के सभी 30 जिलों में प्रभावी होगा और आदिवासी व दूरदराज के क्षेत्रों को प्राथमिकता देगा।
इसे रोजगार, तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय और विश्व कौशल केंद्र द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।
अधिसूचना में कहा गया है कि यह योजना प्रशिक्षण देने के लिए मौजूदा और नये कौशल संस्थानों और उद्योगों के साथ साझेदारी को मजबूती देगी।
कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव उषा पाधी ने अधिसूचना में कहा कि कार्यक्रम उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण, उद्योग से जुड़ाव को बढ़ावा देने और रोजगार योग्य कौशल को बढ़ाकर उभरते उद्योगों में कुशल मानव संसाधन की कमी को दूर करने की दिशा में काम करेगा।
उन्होंने कहा कि इससे हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि जैसे अन्य पारंपरिक क्षेत्रों में नये युग की प्रौद्योगिकियों के उपयोग में कौशल अंतर को पाटने में भी मदद मिलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)