देश की खबरें | संभल में तलाशी अभियान के दौरान स्मैक और पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संभल जिले के दीपा सराय इलाके में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्मैक और पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

संभल (उप्र), नौ दिसंबर संभल जिले के दीपा सराय इलाके में सोमवार को तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने स्मैक और पिस्तौल समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को दो थानों की पुलिस, त्वरित कार्रवाई बल और प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की टीम ने 13 घरों की तलाशी ली जिनमें से तीन घरों से संदिग्ध सामान बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि अरशद के घर से 93 पैकेट स्मैक, ताजवर के घर से 315 बोर का तमंचा और मेवार के घर से 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।

कुमार ने बरामद स्मैक की मात्रा के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

उन्होंने बताया कि संभल हिंसा में संलिप्तता के लिए अब तक 39 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।

पिछले महीने 19 नवंबर को स्थानीय अदालत ने हिंदू पक्ष की उस याचिका पर स्थानीय जामा मस्जिद के सर्वेक्षण का आदेश पारित किया था जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद का निर्माण मुगल बादशाह बाबर ने 1526 में एक मंदिर को ध्वस्त करके किया था।

मस्जिद के 24 नवंबर को हुए दूसरे दौर के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा अनेक अन्य घायल हो गये थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\