विदेश की खबरें | भारत की यात्रा पर जाएंगे एनएसए सुलिवन : व्हाइट हाउस
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
वाशिंगटन, चार जनवरी अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अपने समकक्ष अजीत डोभाल और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
उनकी भारत यात्रा ऐसे समय हो रही है जब जो बाइडन प्रशासन का चार साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और उनके कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद सांसद माइकल वाल्ट्ज संभालेंगे।
सुलिवन, पद छोड़ने से पहले भारत की अपनी इस यात्रा के दौरान दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में भारत-केंद्रित विदेश नीति पर भाषण भी देंगे।
‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन पांच और छह जनवरी को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए भारत की यात्रा पर जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में भारत के साथ हमारी साझेदारी के व्यापक मुद्दों पर चर्चा होगी, जिसमें अंतरिक्ष, रक्षा और रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र तथा उससे परे तक की साझा सुरक्षा प्राथमिकताएं शामिल हैं।’’
यात्रा के दौरान सुलिवन, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत के अन्य नेताओं से भी मिलेंगे।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुलिवन की यह अंतिम यात्रा होगी।
किर्बी ने कहा, ‘‘वह बेहद उत्साहित हैं और इस महत्वपूर्ण समय में बैठक का बेसब्री से इंतजार है।’’
एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने शुक्रवार अपराह्न संवाददाताओं को बताया कि सुलिवन की यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)