देश की खबरें | आजकल तो एक ही शोर, अली बाबा चालीस चोर : राजे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परोक्ष रूप से राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि 'राजस्थान में आजकल एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर।'
जयपुर, 13 मई पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने परोक्ष रूप से राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि 'राजस्थान में आजकल एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर।'
वसुंधरा राजे ने प्रतापगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुये कहा, ‘‘राजस्थान में सत्ता में काबिज लोगों ने सोच लिया है कि (दोबारा) आना तो है ही नहीं, (तो) खाओ और मौज उड़ाओ।’’
यहां जारी बयान के अनुसार राजे ने कहा, 'आज कल तो एक ही शोर अली बाबा चालीस चोर। राजस्थान में ऐसे ही लोगों के हाथ में कमान है। इन्होंने सोच लिया आना तो है ही नहीं,खाओ और मौज उड़ाओ।'
रामायण के एक प्रसंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भरत ने भगवान राम की चरण पादुकाएं सिंहासन पर रख कर ही राज्य चलाया, जबकि आज मौका मिलते ही लोग कुर्सी हथियाने की कोशिश में लग जाते हैं।
उन्होंने कहा कि वफ़ादारी का कभी कोई ज़िक्र होता है तो सर्व प्रथम राम भक्त हनुमान का ही नाम आता है, लेकिन आज कल तो सबसे पहले वे ही साथ छोड़ते हैं, जिनको आपने हनुमान बनाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिस पर भगवान की कृपा है, उसे किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। जीत हमेशा उसी की होती है।'
उन्होंने कहा, ‘‘वह दो समाज को मानती हैं, एक महिला समाज और दूसरा पुरुष समाज। दोनों बराबर। किसी को कम नहीं आंकना चाहिए, लेकिन आज भी महिलाओं को कम आंका जाता है, जो ग़लत है।’’
भाजपा नेता ने एक कथा में हिस्सा लिया और उन्होंने होरी के हनुमान जी के दर्शन भी किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)