देश की खबरें | मेरठ में शादी से दो दिन पहले कुख्यात अपराधी छह माह के लिए जिला बदर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी सलमान को उसकी शादी के दो दिन पहले ही एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों के कारण जिला प्रशासन ने छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी सलमान को जिला बदर किये जाने की पुष्टि की है।

मेरठ, (उप्र), 22 नवंबर मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी सलमान को उसकी शादी के दो दिन पहले ही एक दर्जन से अधिक गंभीर मामलों के कारण जिला प्रशासन ने छह माह के लिए जिला बदर कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी सलमान को जिला बदर किये जाने की पुष्टि की है।

पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को सलमान के घर पहुंचकर जिला बदर की कार्रवाई की नोटिस चस्पा कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के इस्माइल नगर का निवासी सलमान शातिर अपराधी है और उस पर हत्या और कातिलाना हमले समेत रंगदारी मांगने के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

सिंह के अनुसार गिरोह के सरगना सलमान के खिलाफ पुलिस पूर्व में रिपोर्ट भेज चुकी थी। इस बीच अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) ने गुंडा अधिनियम में सुनवाई के बाद बृहस्पतिवार को सलमान को छह माह के लिए जिला बदर कर दिया।

एएसपी ने बताया कि ''सलमान के घर पुलिस टीम भेज नोटिस चस्पा करा दिया गया है और यह स्पष्ट हिदायत है कि वह छह माह तक मेरठ की सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है।''

सिंह ने कहा कि ''इस आदेश का शक्ति से पालन कराया जाएगा।''

उधर,सलमान के परिजनों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के इस आदेश से उनकी परेशानी बढ़ गई है क्योंकि सलमान का निकाह बुलंदशहर के सिकंदराबाद में होना तय है और कल 23 नवंबर को बारात जानी है। वहीं, मेरठ में ही 26 नवंबर को वलीमा है।

उसके एक परिजन ने कहा कि शादी के कार्ड भी तमाम रिश्तेदारों और परिचितों को बांटे जा चुके हैं, जिसके बाद तमाम रिश्तेदार भी घर आ चुके हैं।

उसने कहा कि सलमान की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है और मेरठ में वलीमे के लिए मैरिज होम भी बुक किया जा चुका है।

सलमान कुछ अरसा पहले ही अदालत से जमानत मिलने पर जेल से छूटकर बाहर आया था। जमानत पर बाहर आने के बाद सलमान के परिजनों ने उसका निकाह बुलंदशहर के सिकंदराबाद में तय कर दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\