खेल की खबरें | नॉर्वे शतरंज: वैशाली ने हंपी को हराया, विश्व चैंपियन लिरेन से हारे प्रज्ञानानंदा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत की आर वैशाली यहां नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में हमवतन कोनेरू हंपी को हराकर महिला वर्ग में शीर्ष पर पहुंच गई।

स्टावेंगर (नॉर्वे), 29 मई भारत की आर वैशाली यहां नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में हमवतन कोनेरू हंपी को हराकर महिला वर्ग में शीर्ष पर पहुंच गई।

प्रतियोगिता में क्लासिकल टाइम कंट्रोल के तहत प्रत्येक जीत पर तीन अंक मिलते हैं। वैशाली के दूसरे दौर के बाद चार अंक हो गए हैं और उन्होंने पहले दौर में आर्मागेडोन (सडन डेथ) बाजी में चीन की जू वेनजुन के खिलाफ हार की भरपाई भी कर ली।

महिलाओं में भारत की नवीनतम ग्रैंडमास्टर वैशाली के बाद चीन की लेइ टिंगजी और वेनजुन तीन अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। स्वीडन की पिया क्रेमलिंग और यूक्रेन की अन्ना मुजिचुक दो अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं जबकि छह खिलाड़ियों की इस डबल राउंड रोबिन प्रतियोगिता में हंपी डेढ़ अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।

पुरुष वर्ग में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा को दूसरे दौर में सामान्य टाइम कंट्रोल में विश्व चैंपियन डिंग लिरेन के खिलाफ ड्रॉ के बाद आर्मागेडोन टाई ब्रेकर बाजी में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के दूसरे दौर में एक बार फिर सभी तीन क्लासिकल बाजियां ड्रॉ रहीं।

मैग्नस कार्लसन, अलीरेजा फिरोजा और लिरेन ने इसके बाद सफेद मोहरों से आर्मागेडोन बाजी खेलते हुए जीत दर्ज की और 1.5 अंक जुटाए।

सामान्य टाइम कंट्रोल में ड्रॉ के बाद सफेद मोहरों से खेलते हुए खिलाड़ी को 10 मिनट मिलते हैं जबकि काले मोहरों से खेलने वाले को सात मिनट। लेकिन सफेद मोहरों से खेलने वाले को जीत दर्ज करनी होती है क्योंकि ड्रॉ होने पर काले मोहरों से खेलने वाले को विजेता घोषित किया जाता है।

कार्लसन और हिकारू नाकामूरा तथा अलीरेजा और फाबियानो करूआना की क्लासिकल बाजी बराबरी पर छूटी।

नॉर्वे के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी कार्लसन तीन अंक के साथ शीर्ष पर हैं। अमेरिका के नाकामूरा, चीन के लिरेन और फ्रांस के अलीरेजा 2.5 अंक के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जबकि इनके बाद कारूआना और प्रज्ञानानंद का नंबर आता है जिनमें समान दो अंक हैं।

महिला वर्ग में वैशाली ने भारत की नंबर एक महिला खिलाड़ी हंपी को पहली बार हराया।

इस जीत से वैशाली लाइव रेटिंग में भारत की दूसरे नंबर की महिला खिलाड़ी बन गईं।

टिंगजी और क्रेमलिंग तथा वेनजुन और मुजिचुक के बीच दो अन्य बाजियां ड्रॉ रहीं।

चीन की वेनजुन और टिंगजी ने आर्मागेडोन बाजी में जीत दर्ज करते हुए डेढ़ अंक जुटाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\