देश की खबरें | जयपुर में बारिश के बाद समान्य जनजीवन प्रभावित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को शाम को झमाझम बारिश हुई जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।
जयपुर, तीन जुलाई राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार को शाम को झमाझम बारिश हुई जिससे सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आगामी दो-तीन दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज दर्ज की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी जयपुर में बुधवार शाम को मौसम पलटा और मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। राजधानी के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया और यातायात जाम की स्थिति रही। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कई इलाकों से जलभराव की शिकायतें भी मिली है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार जयपुर हवाई अड्डे पर रात साढ़े आठ बजे तक 10.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधानी में शाम को करीब एक घंटे तक तेज बारिश हुई।
राजधानी की जेएलएन रोड, टोंक रोड, सीकर रोड और शहर के अन्य इलाकों में सड़कों पर पानी भराव के साथ जाम की स्थिति बनी रही।
मालवीय नगर अंडरपास और अर्जुन नगर अंडरपास सहित शहर के कुछ अंडरपास में बारिश का पानी जमा हो गया और वाहनों की आवाजाही बहाल करने में कुछ समय लगा।
इस बीच, मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले दो-तीन दिन में जयपुर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
केंद्र के अनुसार बुधवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक अलवर में 32 मिमी, करौली में 12 मिमी और संगरिया में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
श्रीगंगानगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। बीकानेर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री, संगरिया में 42.3 डिग्री, फतेहपुर में 42 डिग्री, जैसलमेर में 41 डिग्री, फलोदी में 40.4 डिग्री, चूरू में 40.1 डिग्री, बाड़मेर में 40 डिग्री, पिलानी में 39.3 डिग्री, सीकर में 39 डिग्री, जोधपुर में 38.9 डिग्री तथा राज्य के अन्य प्रमुख स्थानों पर 37.8 डिग्री सेल्सियस से 31.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
केन्द्र के अनुसार मंगलवार रात राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से 22.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
गंगानगर में बीती रात तापमान 32 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक रहा। फलौदी में तापमान 31.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक रहा।
मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। अगले तीन-चार दिनों तक जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)