देश की खबरें | 'नोमैडिक एलीफेंट', 'खान क्वेस्ट' अभ्यास भारत की रक्षा कूटनीति में महत्वपूर्ण उपलब्धि: रक्षा मंत्रालय

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट’ और मंगोलिया में आगामी बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ भारत की ‘‘मजबूत होती रक्षा कूटनीति’’ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

नयी दिल्ली, 13 जून रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत-मंगोलिया द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास ‘नोमैडिक एलीफेंट’ और मंगोलिया में आगामी बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ भारत की ‘‘मजबूत होती रक्षा कूटनीति’’ में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

मंत्रालय ने कहा कि इससे मंगोलिया के साथ भारत की साझेदारी का रणनीतिक महत्व रेखांकित होता है।

‘नोमैडिक एलीफेंट’ अभ्यास का 17वां संस्करण शुक्रवार को उलानबातर में संपन्न हुआ, जबकि अभ्यास ‘खान क्वेस्ट’ 14 जून से मंगोलिया में शुरू होगा।

रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, ‘ऑपरेशनल लॉजिस्टिक्स एवं स्ट्रैटेजिक मूवमेंट’ के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेन्द्र सिंह के साथ 'नोमैडिक एलीफेंट' अभ्यास के समापन समारोह में शामिल हुए।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “नोमैडिक एलीफेंट और खान क्वेस्ट अभ्यासों का आयोजन भारत की विस्तारित रक्षा संबंधी कूटनीति में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मंगोलिया के साथ इसकी साझेदारी के रणनीतिक महत्व को दर्शाता है।”

भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने उलानबातर में दो सप्ताह तक चले अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लिया। टुकड़ी में मुख्य रूप से अरुणाचल स्काउट्स की एक बटालियन के 45 कर्मी शामिल थे।

बयान में कहा गया है, “संयुक्त प्रशिक्षण का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत अर्ध-शहरी और पहाड़ी इलाकों में अर्ध-पारंपरिक परिदृश्यों में एक संयुक्त कार्य बल के रूप में काम करते हुए भारतीय सेना और मंगोलियाई सशस्त्र बलों के बीच संचालन को परस्पर बढ़ाना था।”

रक्षा सचिव सिंह ने नोमैडिक एलीफेंट अभ्यास के दौरान भारतीय सैनिकों के कामकाज, समर्पण और आचरण की सराहना की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs South Africa 2nd T20I Match Scorecard: दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 51 रनों से रौंदा, ओटनील बार्टमैन ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें IND बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड

India vs South Africa 2nd T20I Match Scorecard: चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 214 रनों का टारगेट, क्विंटन डी कॉक ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 3 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में तीसरे दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के गेंदबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Purvanchal Expressway Viral MMS Videos: टोल प्लाजा पर कपल्स का वीडियो रिकॉर्ड कर करते थे ब्लैकमेल, ऐसे चल रहा था गंदा खेल, 3 आरोपी गिरफ्तार

\