ताजा खबरें | मनरेगा के तहत 100 दिनों के मौजूदा कार्य दिवस को बढ़ाने की कोई योजना नहीं : सरकार

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि उसकी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना है।

नयी दिल्ली, 12 फरवरी केंद्र सरकार ने शुक्रवार को इस बात से इनकार किया कि उसकी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत कार्य दिवसों की संख्या बढ़ाने की कोई योजना है।

ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राज्यसभा में विभिन्न पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल मौजूदा 100 दिनों के कार्य दिवस में वृद्धि करने का केंद्र का कोई विचार नहीं है।

उन्होंने हालांकि कहा कि राज्य अपने स्तर पर कार्य दिवसों की संख्या में वृद्धि कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश, केरल और ओडिशा जैसे राज्यों ने कार्य दिवसों की संख्या में वृद्धि की है।

मंत्री ने कहा कि मनरेगा मांग पर आधारित योजना है और लोगों को अगर अन्य स्थानों पर काम नहीं मिलता, तब वे मनरेगा के तहत काम की मांग करते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना के तहत रोजगार मिला और कुल 300 करोड़ मानव दिवस सृजित हुए।

ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस साल मनरेगा में महिलाओं की हिस्सेदारी 52 प्रतिशत रही है। उन्होंने कहा कि पिछले साल बजट में मनरेगा के लिए 61,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था और इस बार इस मद में 73,000 करोड़ रुपए रखे गए हैं।

तोमर ने कहा कि पिछले साल कोविड महामारी के दौरान गांवों में लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए सरकार ने 1.11 लाख करोड़ रूपए आवंटित किए और अब तक 90,000 करोड़ रुपए राज्यों को जारी किए जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\