देश की खबरें | हरियाणा में कोरोना वायरस से नौ और लोगों की मौत, 792 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण नौ और लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया, जबकि 792 अन्य लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया।
चंडीगढ़, नौ अगस्त हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण नौ और लोगों ने रविवार को दम तोड़ दिया, जबकि 792 अन्य लोगों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से कुल 483 लोगों की मौत हो चुकी है तथा कुल संक्रमितों की संख्या 41,635 हो गई है।
यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग पाए गए कोरोना पॉजिटिव: 9 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
कुल मामलों में से 10,129 मरीज फरीदाबाद से हैं। यह सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिला है।
विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, यमुनानगर में पांच, कुरूक्षेत्र में दो, सोनीपत तथा फरीदाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़े | J&K 4 BJP Leaders Resign: बडगाम में बीजेपी नेता पर आतंकी हमले के बाद पार्टी के 4 नेताओं ने दिया इस्तीफा.
फरीदाबाद में जिले में सिर्फ सबसे ज्यादा मामले ही नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा 141 लोगों की मौत भी हुई है।
गुड़गांव में 9,728 मामले आए हैं और 125 मरीजों की मौत हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 6,371 है जबकि 34,781 मरीज ठीक हो चुके हैं।
राज्य में रविवार तक ठीक होने की दर 83.54 प्रतिशत है, जबकि मामले दोगुने होने की दर 28 दिन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)