देश की खबरें | एनआईए ने खालिस्तानी आतंकवादी लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब में आतंकी षड़यंत्र मामले में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आंतकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एनआईए ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब में आतंकी षड़यंत्र मामले में प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के आंतकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा के दो प्रमुख सहयोगियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। एनआईए ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के फिरोजपुर जिले के जसप्रीत सिंह और मध्य प्रदेश के बडवानी जिले के बलजीत सिंह के खिलाफ मंगलवार को मोहाली में विशेष एनआईए अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर किया गया।
जांच एजेंसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि एनआईए ने दोनों की पहचान विदेश में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी लांडा द्वारा बनाए गए आतंकी गिरोह के सदस्यों के रूप में की है।
एनआईए ने दावा किया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि लांडा के मादक पदार्थ तस्करी और जबरन वसूली नेटवर्क में जसप्रीत सिंह शामिल था। वहीं बलजीत स्थानीय स्तर पर हथियार बना रहा था और उन्हें लांडा गिरोह के गुर्गों तक पहुंचा रहा था।
एनआईए ने कहा कि बलजीत उन विभिन्न हथियार आपूर्तिकर्ताओं में से एक है, जिनके साथ आतंकवादियों ने हथियार व गोला-बारूद की आपूर्ति के लिए देश भर में गठजोड़ किया था।
जांच के दौरान एनआईए ने आरोपियों से विभिन्न हथियार, गोला-बारूद, मादक पदार्थ व मादक पदार्थों से अर्जित धन, डिजिटल उपकरण और अन्य वस्तुएं जब्त कीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)