देश की खबरें | एनआईए ने नक्सल मामलों की जांच के सिलसिले में झारखंड, छत्तीसगढ़ में छापे मारे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नक्सल संबंधी मामलों की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापे मारे।

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नक्सल संबंधी मामलों की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को झारखंड और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापे मारे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि एनआईए की टीमों ने संदिग्धों और मददगारों (ओजीडब्ल्यू) के घरों और अन्य परिसरों की व्यापक तलाशी ली।

बयान के अनुसार यह मामला प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन भाकपा (माओवादी) के नक्सली कैडर कृष्णा हंसदा की गिरफ्तारी से शुरू हुआ।

एनआईए के बयान में कहा गया है कि भाकपा (माओवादी) की क्षेत्रीय समिति के सदस्य हंसदा को जनवरी 2023 में डुमरी थाने के लुसियो वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

जांच के दौरान एनआईए ने कई संदिग्धों और ओजीडब्ल्यू के संबंधों का पता लगाया, जिनके बारे में माना जाता है कि वे गिरिडीह जिले के पारसनाथ क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) को रसद और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की आपूर्ति में शामिल थे। एनआईए ने जून 2023 में मामले की जांच का जिम्मा संभाला था।

एक अन्य मामले में, एनआईए की टीमों ने पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों एवं सुरक्षा दल पर हमले के सिलसिले में राज्य के दूरदराज के गांवों में कई स्थानों पर तलाशी ली।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\