खेल की खबरें | पीकेएल का अगला सत्र दो दिसंबर से
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सत्र की शुरुआत दो दिसंबर को अहमदाबाद में गुजरात जाइंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी।
मुंबई, 19 अक्टूबर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सत्र की शुरुआत दो दिसंबर को अहमदाबाद में गुजरात जाइंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी।
आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
आगामी सत्र के साथ 12 शहर के प्रारूप में वापसी कर रही पीकेएल की शुरुआत एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया स्टेडियम में होगी जिसके बाद प्रत्येक फ्रेंचाइजी के घरेलू शहर में मुकाबले होंगे।
लीग चरण के मुकाबले 21 फरवरी तक होंगे। प्ले ऑफ के कार्यक्रम की घोषणा बाद में होगी।
अहमदाबाद चरण दो से सात दिसंबर तक होगा।
इसके बाद लीग चरण के मुकाबले बेंगलुरू (आठ से 13 दिसंबर), पुणे (15 से 20 दिसंबर), चेन्नई (20 से 27 दिसंबर), नोएडा (29 दिसंबर से तीन जनवरी), मुंबई (पांच से 10 जनवरी), जयपुर (12 से 17 जनवरी), हैदराबाद (19 से 24 जनवरी), पटना (26 से 31 जनवरी), दिल्ली (दो से सात फरवरी), कोलकाता (नौ से 14 फरवरी) और पंचकूला (16 से 21 फरवरी) में होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)