खेल की खबरें | न्यूजीलैंड के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 145 रन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की सधी गेंदबाजी के सामने सतर्क शुरुआत की और पहले सत्र में दो विकेट पर 66 रन बनाये। उसने दूसरे सत्र में 79 रन जोडेप और इस बीच रोस टेलर का विकेट गंवाया। चाय के विश्राम के समय विलियमसन 40 और हेनरी निकोल्स 25 रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाये थे।
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की सधी गेंदबाजी के सामने सतर्क शुरुआत की और पहले सत्र में दो विकेट पर 66 रन बनाये। उसने दूसरे सत्र में 79 रन जोडेप और इस बीच रोस टेलर का विकेट गंवाया। चाय के विश्राम के समय विलियमसन 40 और हेनरी निकोल्स 25 रन पर खेल रहे थे। पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाये थे।
न्यूजीलैंड ने लंच से से पहले टॉम ब्लंडेल (16) और टॉम लैथम (33) के विकेट गंवाये। फहीम अशरफ ने ब्लंडेल ने पगबाधा आउट किया जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने लैथम को दूसरी स्लिप में कैच कराया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 52 रन जोड़े थे।
टेलर (12) दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे। उन्होंने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच दिया।
निकोलस भी जब तीन रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे दिया था। निकोलस पवेलियन लौटने लगे लेकिन टेलीविजन अंपायर ने ‘फ्रंट फुट नोबॉल’ दे दी जिससे उन्हें जीवनदान मिल गया।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)