खेल की खबरें | नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया, विश्व चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने यहां विश्व चैम्पियनशिप भालाफेंक स्पर्धा में शुक्रवार को पहले ही प्रयास में 88 . 77 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर लिया ।
बुडापेस्ट, 25 अगस्त ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने यहां विश्व चैम्पियनशिप भालाफेंक स्पर्धा में शुक्रवार को पहले ही प्रयास में 88 . 77 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में प्रवेश किया और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर लिया ।
तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने कैरियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । वह क्वालीफिकेशन दौर में ग्रुप ए में थे । पेरिस ओलंपिक का क्वालीफाइंग मानक 85 . 50 मीटर था । क्वालीफाइंग विंडो एक जुलाई से खुली है ।
चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में क्वालीफाई करने के बाद आगे कोई थ्रो नहीं फेंका ।
चोपड़ा का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो 89 . 94 मीटर है जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था ।
भारत के डी पी मनु 81 . 31 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर तीसरे स्थान पर रहे । उन्हें ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन दौर का इंतजार करना होगा जिससे पता चलेगा कि वह फाइनल में पहुंचे हैं या नहीं । भारत के किशोर जेना ग्रुप बी में उतरेंगे ।
रविवार को होने वाले आखिरी दौर के लिये ग्रुप ए और बी से शीर्ष 12 या 83 मीटर से ऊपर थ्रो फेंकने वाले खिलाड़ी क्वालीफाई करेंगे ।
क्वालीफाइंग दौर में प्रत्येक प्रतियोगी को तीन मौके मिलते हैं । जर्मनी के जूलियन वेबर 82 . 39 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर दूसरे स्थान पर रहे ।
गत चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 78 . 49 मीटर का थ्रो फेंककर सातवें स्थान पर रहे । कीनिया के 2015 विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता जूलियस येगो ने 78 . 42 मीटर का थ्रो फेंका और वह आठवें स्थान पर रहे ।
चोपड़ा के प्रदर्शन ने तोक्यो ओलंपिक 2021 के उनके प्रदर्शन की याद दिला दी । उस समय भी उन्हें फाइनल के लिये क्वालीफाई करने के लिये एक ही थ्रो लगा था । उन्होंने तब 86 . 65 मीटर का थ्रो फेंका था । उस समय स्वत: क्वालीफाई करने का मार्क 83 . 50 मीटर था । बाद में उन्होंने 87 . 58 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)