देश की खबरें | एनडीएमसी सदस्य ने केजरीवाल की सीट ‘रिक्त’ घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. एनडीएमसी सदस्य कुलजीत चहल ने बिना अनुमति के लगातार चार बैठकों में अनुपस्थित रहने का हवाला देते हुए नईदिल्ली नगरपालिका परिषद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट को “रिक्त” घोषित करने को लेकर बुधवार को प्रस्ताव पेश किया।
नयी दिल्ली, 22 जून एनडीएमसी सदस्य कुलजीत चहल ने बिना अनुमति के लगातार चार बैठकों में अनुपस्थित रहने का हवाला देते हुए नईदिल्ली नगरपालिका परिषद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीट को “रिक्त” घोषित करने को लेकर बुधवार को प्रस्ताव पेश किया।
नगर निकाय की परिषद की बैठक के दौरान यह प्रस्ताव पेश किया गया।
प्रस्ताव के मुताबिक, “नईदिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अधिनियम के अनुसार, यदि लगातार तीन महीनों के दौरान, कोई सदस्य बिना पूर्व अनुमति के सभी बैठकों से अनुपस्थित रहता है, तो परिषद केंद्र सरकार को सिफारिश कर सकती है कि ऐसे सदस्य की सीट रिक्त घोषित की जाए।”
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक होने के कारण केजरीवाल नईदिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य हैं।
प्रस्ताव में दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक परिषद की बैठकों में केजरीवाल की अनुपस्थिति का हवाला दिया गया।
इसमें कहा गया, “परिषद केंद्र सरकार को सिफारिश कर सकती है कि एनडीएमसी अधिनियम, 1994 में निहित प्रावधानों के अनुसार आगे आवश्यक कार्रवाई शुरू करने की सिफारिश के साथ परिषद के सदस्य के रूप में अरविंद केजरीवाल की सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है।”
चहल के अनुसार इस मुद्दे पर परिषद की अगली बैठक में चर्चा की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)