देश की खबरें | एनसीबी ने कोडीन युक्त ‘कफ सिरप’ की 3,000 बोतलें जब्त कीं, तीन लोग गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कोडीन युक्त ‘कफ सिरप’ की 3,000 बोतलें जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 21 जुलाई स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से कोडीन युक्त ‘कफ सिरप’ की 3,000 बोतलें जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अधिकारी ने बताया कि एस आर अहमद, एम असलम और वाई खान ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक ट्रांसपोर्ट फर्म से बोतलों का 'पार्सल' लेने के लिए जा रहे थे, तभी उन्हें पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों आरोपियों ने

मुंबई में अवैध वितरण के लिए कोडीन युक्त कफ सिरप (सीबीसीएस) की बोतलें मंगवाई थीं। उन सभी की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वे मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं।"

पुलिस को संदेह है कि तीनों आरोपी एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का हिस्सा थे, जो सीबीसीएस बोतलों की अवैध तस्करी के लिए परिवहन सेवाओं का उपयोग कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि जब्त बोतलें लखनऊ से लाई गई थीं और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\