देश की खबरें | नेकां, कांग्रेस ने भारत के पानी को सीमा पार बहने दिया; बांध बनाने की हिम्मत नहीं थी: मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सात दशकों तक भारत का पानी सीमा पार बहने दिया और संसाधन के उपयोग के लिए बांध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

कटरा (जम्मू-कश्मीर), 19 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने सात दशकों तक भारत का पानी सीमा पार बहने दिया और संसाधन के उपयोग के लिए बांध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

माता वैष्णो देवी के नाम से नवनिर्मित विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार क्षेत्र की पूर्ण पर्यटन क्षमता का दोहन करने के लिए सड़क संपर्क में लगातार सुधार कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘नेकां और कांग्रेस संचालित सरकारों ने हमारे पानी को सीमा पार बहने दिया। उन्होंने कभी भी यहां एक बड़ा बांध बनाने की हिम्मत नहीं की। शाहपुर कंडी बांध परियोजना वर्षों तक अधर में रही और परिणामस्वरूप, जम्मू में हजारों हेक्टेयर भूमि बंजर हो गई।’’

मोदी ने कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनती तो कठुआ और सांबा जिलों के संकटग्रस्त किसानों को शाहपुर कंडी बांध से नया जीवन नहीं मिलता।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चार पनबिजली परियोजनाओं - पाकल दुल, किरू, रतले और क्वार पर काम तेजी से चल रहा है। इससे न केवल बिजली की उपलब्धता में सुधार होगा, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।’’

उन्होंने नेकां और कांग्रेस पर रियासी तथा उधमपुर जिलों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चिनाब नदी पर एक रेलवे पुल अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा प्रस्तावित किया गया था, लेकिन दोनों दलों ने फाइल को दबाए रखा।

मोदी ने नदी तल से 359 मीटर ऊपर (पेरिस के एफिल टॉवर 35 मीटर ऊंचा) स्थित 1.3 किलोमीटर लंबे चिनाब रेल पुल का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आपने काम मोदी तथा भाजपा को सौंप दिया और हमने न केवल इसे पूरा किया, बल्कि इसे लोगों के लिए आकर्षण बनाया।’’

यह पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर की दूरी में एक महत्वपूर्ण सम्पर्क है, जो जारी प्रतिष्ठित उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, ‘‘एफिल टॉवर से भी ऊंचे इस पुल ने इस क्षेत्र को वैश्विक केंद्र में ला दिया है।’’ मोदी ने कहा कि सरकार ने परियोजना शुरू होने के तुरंत बाद कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज, ऐसी दो ट्रेन दिल्ली और कटरा के बीच चल रही हैं। कटरा और रियासी रेलवे स्टेशनों की हालत खराब थी, लेकिन दोनों को नयी सुविधाओं के साथ आधुनिक बनाया गया है।’’

यह रेखांकित करते हुए कि पिछले साल दो करोड़ पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और इसके अलावा 95 लाख तीर्थयात्रियों ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए, मोदी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सड़क और रेल संपर्क में सुधार किया गया है।

मोदी ने कहा, ‘‘पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के आगमन से छोटे व्यापारियों, फल विक्रेताओं और किसानों को लाभ हुआ। हम देविका और तवी रिवरफ्रंट जैसी विभिन्न परियोजनाओं के पूरा होने के साथ क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा देंगे।’’

उन्होंने सबसे कम उम्र के भारतीय पैरालंपिक पदक विजेताओं - शीतल और राकेश का भी उल्लेख किया और कहा कि कटरा ने उनकी सफलता की कहानी में एक बड़ी भूमिका निभाई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने माता वैष्णो देवी के आशीर्वाद से यहां प्रशिक्षण के बाद देश को गौरवान्वित किया। यहां बहुत सारे अवसर उपलब्ध हैं और यह मोदी का वादा है कि उनका पूरा उपयोग किया जाएगा।’’

उन्होंने दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन सड़कों तथा रेलवे सुरंगों के बारे में भी बात की और कहा कि एक बार ये परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी, तो कनेक्टिविटी में और सुधार होगा, जिससे समाज के सभी वर्गों, विशेषकर किसानों और बागबानों को लाभ होगा।

अपनी पार्टी के लिए लोगों से समर्थन मांगते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\