जरुरी जानकारी | एनबीसीसी को मिले 368.75 करोड़ रुपये के ठेके

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक वाणिज्यिक परिसर बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक वाणिज्यिक परिसर बनाने के लिए 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे ‘‘ वाराणसी में जवाहरलाल नेहरू कमर्शियल कॉम्प्लेक्स (जेएलएनसीसी) को आत्मनिर्भर मॉडल पर विकसित करने के लिए 300 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ’’

कंपनी को यह ठेका वाराणसी विकास प्राधिकरण से मिला है।

एनबीसीसी को मेहता फैमिली स्कूल ऑफ डेटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के निर्माण के लिए 24.38 करोड़ रुपये का ठेका भी मिला है। इसमें उत्तराखंड में आईआईटी रुड़की, आंतरिक ईआई, सी, अग्निशमन, फायर अलार्म, लिफ्ट, ऑडियो विजुअल सिस्टम, सीसीटीवी और बीएमएस स्थापना तथा विकास कार्य शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एम्स में 500 बिस्तरों वाले बहुमंजिला ‘विश्राम सदन’ के निर्माण के लिए 44.37 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

एनबीसीसी ने कहा, कुल मिलाकर उसे सामान्य कारोबारी प्रक्रिया के तहत 368.75 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।

एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) और रियल एस्टेट व्यवसायों में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\