देश की खबरें | नवी मुंबई: शेयरों की खरीद-फरोख्त में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 4.9 लाख रू की ठगी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नवी मुंबई नगर में एक 23 वर्षीय व्यक्ति से शेयरों की खरीद-फरोख्त में निवेश कर भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर 4.92 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ठाणे, आठ अप्रैल महाराष्ट्र के नवी मुंबई नगर में एक 23 वर्षीय व्यक्ति से शेयरों की खरीद-फरोख्त में निवेश कर भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर 4.92 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपी ने पिछले साल एक से तीन नवंबर के बीच पनवेल के कोपरोली के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया और उसे शेयरों की खरीद-फरोख्त में भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित एक एयरलाइन में काम करता है।
नवीन पनवेल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने आरोपी के माध्यम से 4,92,000 रुपये का निवेश किया।
जब पीड़ित ने मुनाफा और निवेश की गई राशि मांगी, तो आरोपी ने उसे 1.29 करोड़ रुपये का लाभ दिलाने के लिए आठ लाख रुपये और मांगे।
अधिकारी ने कहा कि जब पीड़ित को उसके साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ तो उसने निवेश करने से मना कर दिया, लेकिन आरोपी ने उसे निवेश की गई राशि और मुनाफा दोनों को जब्त कर लेने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की जिसके आधार पर सोमवार को संबंधित प्रावधानों के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)