देश की खबरें | पीकेएल में यूपी योद्धाज के कप्तान होंगे नारवाल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में खिताब की हैट्रिक बनाने वाले कप्तान प्रदीप नारवाल इस प्रतियोगिता के आगामी सत्र में यूपी योद्धाज का नेतृत्व करेंगे। फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह घोषणा की।
नयी दिल्ली, 26 नवंबर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में खिताब की हैट्रिक बनाने वाले कप्तान प्रदीप नारवाल इस प्रतियोगिता के आगामी सत्र में यूपी योद्धाज का नेतृत्व करेंगे। फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह घोषणा की।
एशियाई खेल 2018 की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे नारवाल के नाम पर पीकेएल में सर्वाधिक रेड अंक बनाने का रिकॉर्ड है। उनकी कप्तानी में पटना पाइरेट्स ने लगातार तीन खिताब जीते थे।
नारवाल ने कहा,‘‘यह मेरे कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मैं अपनी योग्यता साबित करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।’
उत्तर प्रदेश की टीम ने 2017 में पीकेएल में पदार्पण किया था लेकिन वह कभी प्लेऑफ से आगे नहीं बढ़ पाई।
नारवाल ने कहा,‘‘एक टीम के रूप में हम साथ में अभ्यास कर रहे हैं तथा एक दूसरे के मजबूत और कमजोर पक्षों से अच्छी तरह से अवगत हैं। उम्मीद है कि हमारी यह टीम पहली बार पीकेएल ट्रॉफी जीतने में सफल रहेगी।’’
उत्तर प्रदेश की फ्रेंचाइजी अपना पहला मैच 2 दिसंबर को अहमदाबाद में यू मुंबा से खेलेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)