देश की खबरें | नागपुर : कमरे में लगी आग; धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को एक स्कूल परिसर में स्थित एक कमरे में आग लगने के कारण धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नागपुर, 30 अप्रैल महाराष्ट्र के नागपुर शहर में रविवार को एक स्कूल परिसर में स्थित एक कमरे में आग लगने के कारण धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सिवनी के रहने वाले अमन तिवारी (18) और आकाश रजक (23) के रूप में हुई है।

यह घटना शनिवार रात की है जब कमरे में रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से एक सोफा सेट भी जलकर खाक हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,‘‘ अमन तिवारी और आकाश रजक गहरी नींद में थे। प्रथम दृष्टया धुएं के कारण दम घुटने से उनकी नींद में ही मौत हो गई। ’’

इस घटना का पता रविवार को उस समय चला जब अपराह्न करीब दो बजे दो मजदूर उस कमरे में जा रहे थे जहां तिवारी और रजक ठहरे हुए थे। दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण जब उन्होंने तिवारी और रजक के शव देखे तो उन्होंने दरवाजे को तोड़ उनके शवों को निकाला।

पुलिस ने इस सिलसिले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\