Lok Sabha Election 2024: नगालैंड मंत्रिमंडल, विधायकों ने ENPOसे लोकसभा चुनाव में भाग लेने की अपील की

नगालैंड मंत्रिमंडल और राज्य के पूर्वी क्षेत्र के विधायकों ने ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) से लोकसभा चुनावों में भाग लेने की अपील की है.

Eastern Nagaland People's Organization (IMG: Twitter)

कोहिमा, 31 मार्च : नगालैंड मंत्रिमंडल और राज्य के पूर्वी क्षेत्र के विधायकों ने ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) से लोकसभा चुनावों में भाग लेने की अपील की है. ईएनपीओ लोकसभा चुनावों में तब तक भाग न लेने के अपने फैसले पर अड़ा हुआ है जब तक केंद्र सरकार नगालैंड से अलग एक राज्य बनाने की उसकी मांग पूरी नहीं कर देगी.

क्षेत्र की सात नगा जनजातियों की सर्वोच्च संस्था ईएनपीओ 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रही है. उसने दावा किया कि नगालैंड के पूर्वी हिस्से के छह जिलों की कई वर्षों से अनदेखी की जाती रही है. कोहिमा में शनिवार को मंत्रिपरिषद और ‘ईस्टर्न नगालैंड लेजिस्लेटर्स यूनियन’ (ईएनएलयू) की बैठक के बाद यह अपील की गयी. यह भी पढ़ें : Bharat Ratna: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भारत रत्न से सम्मानित

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक के दौरान ईएनएलयू सदस्यों ने मंत्रियों को दिल्ली के अपने हालिया दौरे और बृहस्पतिवार को तुएनसांग में ईएनपीओ पदाधिकारियों से हुई चर्चा के बारे में बताया. नगालैंड में इकलौती लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा.

Share Now

\