देश की खबरें | मेरी लड़ाई हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी के खिलाफ : हुड्डा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज यहां कहा कि उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त करना नहीं, बल्कि प्रदेश से बेरोजेगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी जैसी समस्या को जड़ से समाप्त करना है।

भिवानी, नौ जुलाई हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज यहां कहा कि उनका लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी प्राप्त करना नहीं, बल्कि प्रदेश से बेरोजेगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी जैसी समस्या को जड़ से समाप्त करना है।

‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के भिवानी जिले में लोगों को संबोधित करते हुये हुड्डा ने कहा, ‘‘मेरे मन में इस बात की टीस है कि जो प्रदेश 2014 में प्रति व्यक्ति आय, निवेश, नौकरी देने में, कानून-व्यवस्था में, खेल-खिलाड़ियों में, पूरे हिंदुस्तान में पहले नंबर पर था, आज वही राज्य बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में शीर्ष पर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल करना नहीं है, बल्कि प्रदेश से बेरोजगारी, महंगाई, अपराध तथा नशाखोरी को जड़ से समाप्त करना है।’’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश का हर वर्ग मौजूदा सरकार से परेशान और दुखी है, कहीं क्लर्क, कहीं गेस्ट टीचर तो कहीं सफाई कर्मचारी- सभी धरने पर बैठे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन लागत दोगुनी कर दी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार के समय न खाद पर कोई टैक्स था, न कीटनाशक पर टैक्स था, न ट्रैक्टर के कल पुर्जों पर कोई कर लगता था।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि मौजूदा सरकार में फसल खराबी पर कोई मुआवजा नहीं मिलता और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिलता है।

उन्होंने कहा कि जय जवान, जय किसान के प्रदेश को भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना दे दी, अब देश का नौजवान चार साल बाद वापस घर भेज दिया जायेगा।

इसके साथ ही हुड्डा ने जेसीओ और जवानों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यहां मौजूद जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि अब प्रदेश में कांग्रेस की हवा नहीं आंधी चल ही है जो आगे सुनामी में तब्दील होगी और भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘झूठ बोलकर वोट लेने वालों से अब नौ साल का हिसाब लेने का समय आ गया है।’’

कार्यक्रम को सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी संबोधित किया ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\