जरुरी जानकारी | ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क 46.5 अरब डॉलर के साथ तैयार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि वह ट्विटर के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया कि वह ट्विटर के साथ एक समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं।
मस्क ने पिछले सप्ताह 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। यह राशि करीब 43 अरब डॉलर बैठती है।
टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने अमेरिका के बाजार नियामक के समक्ष दाखिल दस्तावेजों में कहा कि वह ट्विटर के सभी शेयरों को 54.20 डॉलर के हिसाब से नकद के रूप में खरीदने के लिए एक निविदा प्रस्ताव की संभावना तलाश रहे हैं।
ट्विटर की हाल में नौ प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने वाले मस्क इस प्रस्ताव को निदेशक मंडल के बजाय सीधा शेयरधारकों को सौपेंगे। हालांकि, उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह ऐसा करेंगे या नहीं।
दस्तावेजों में कहा गया है कि ट्विटर ने मस्क के प्रस्ताव पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है।
इस बीच, ट्विटर के निदेशक मंडल ने पिछले सप्ताह एक ऐसी नीति अपनाई है, जो कंपनी के अधिग्रहण के प्रयास को महंगा कर सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)