खेल की खबरें | श्रेयस , रहाणे के शानदार प्रदर्शन से मुंबई जीता, बड़ौदा की जीत में चमके हार्दिक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया ।
हैदराबाद, 27 नवंबर कप्तान श्रेयस अय्यर और अनुभवी अजिंक्य रहाणे के अर्धशतकों की मदद से मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में महाराष्ट्र को पांच विकेट से हराया ।
आईपीएल की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स द्वारा 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदे गए श्रेयस ने 39 गेंद में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 71 रन बनाये । रहाणे ने 34 गेंद में 52 रन का योगदान दिया । मुंबई ने जीत के लिये 172 रन का लक्ष्य 17 . 1 ओवर में हासिल कर लिया ।
इससे पहले शारदुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने दो दो विकेट लेकर महाराष्ट्र को नौ विकेट पर 171 रन पर रोक दिया ।
ग्रुप ई के मैच में हार्दिक पंड्या के 30 गेंद में 69 रन की मदद से बड़ौदा ने तमिलनाडु पर आखिरी गेंद पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की ।
तमिलनाडु ने छह विकेट पर 221 रन बनाये जिसमें नारायण जगदीशन ने अर्धशतक और विजय शंकर ने 22 गेंद में 42 रन जोड़े थे । जवाब में बड़ौदा ने छह विकेट 152 रन पर गंवा दिये लेकिन हार्दिक ने टीम को मैच में लौटाया । हार्दिक आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए जब टीम को नौ रन की जरूरत थी ।
अतीत शेठ ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई ।
ग्रुप ए के मैच में रजत पाटीदार के 37 गेंद में 62 रन और हरप्रीत सिंह भाटिया के 42 गेंद में 60 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने आठ विकेट पर 188 रन बनाये । जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी । कप्तान अभिषेक शर्मा ने 36 गेंद में 61 रन बनाये । मध्यप्रदेश के लिये कुमार कार्तिकेय सिंह और मोहम्मद अरशद ने तीन तीन विकेट लिये ।
राजकोट में ग्रुप ए के मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 46 रन दे डाले लेकिन बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से हराया । वहीं ग्रुप सी के मैच में जम्मू कश्मीर ने अरूणाचल प्रदेश को 32 रन पर आउट कर दिया । यह 2009 में झारखंड के खिलाफ त्रिपुरा के 30 रन के बाद टूर्नामेंट का न्यूनतम स्कोर है ।
मध्यम तेज गेंदबाज आकिब नबी ने तीन और बायें हाथ के स्पिनर आबिद मुश्ताक ने दो रन देकर चार विकेट लिये ।
जम्मू कश्मीर ने तीन ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया ।
राजकोट में ग्रुप ए के मैच में राजस्थान ने हैदराबाद को 24 रन से हराया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)