IPL- 2022: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा- नये मुख्य कोच बाउचर
मुंबई इंडियंस के नये मुख्य कोच मार्क बाउचर जल्द से जल्द कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलना चाहते हैं ताकि वह उनसे अपने कोचिंग के तरीके और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण में पांच बार की चैम्पियन के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल करने के बारे में चर्चा कर सकें.
मुंबई, 22 दिसंबर : मुंबई इंडियंस के नये मुख्य कोच मार्क बाउचर जल्द से जल्द कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलना चाहते हैं ताकि वह उनसे अपने कोचिंग के तरीके और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी चरण में पांच बार की चैम्पियन के लिये सर्वश्रेष्ठ नतीजा हासिल करने के बारे में चर्चा कर सकें. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच ने श्रीलंका के महेला जयवर्धने की जगह ली है. जयवर्धने अब मुंबई इंडियंस के वैश्विक प्रदर्शन प्रमुख की भूमिका निभायेंगे जिसमें मुंबई इंडियंस एमिरेट्स (अंतरराष्ट्रीय लीग टी20) और मुंबई इंडियंस केप टाउन (दक्षिण अफ्रीका टी20) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उन्हें संभालनी होगी.
बाउचर ने रोहित की काफी प्रशंसा की जो इस समय अंगूठे की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि भारत की सभी प्रारूपों की टीम का कप्तान ‘शानदार खिलाड़ी’ और ‘अच्छा नेतृत्वकर्ता’ है. रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच आईपीएल खिताब अपनी झोली में डाले हैं लेकिन पिछले 2022 चरण में टीम 10वें स्थान पर रही थी. बाउचर ने मुंबई इंडियंस की वेबसाइट पर कहा, ‘‘रोहित के साथ मुलाकात काफी दिलचस्प होने वाली है. मैं पहले रोहित के खिलाफ खेल चुका हूं. मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी और अच्छा नेतृत्वकर्ता है इसलिये मैं इस मुलाकात के लिये उत्सुक हूं. ’’ यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: ऑक्शन से पहले पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इन खिलाड़ियों को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहीं ये बात
उन्होंने कहा कि यह नयी भूमिका काफी जिम्मेदारी भरी होगी. बाउचर ने कहा, ‘‘उम्मीदें हमेशा रहती हैं. यह विश्व खेल की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक है. और इसके साथ काफी जिम्मेदारी रहती है. इसलिये मैं सिर्फ नतीजों में विश्वास करता हूं. ’’ बाउचर ने कहा, ‘‘इसलिये मैं जानता हूं कि मुझे प्रदर्शन करना होगा और खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करना होगा. मैं इस चुनौती के लिये तैयार हूं. ’’ उन्होंने साथ ही कहा कि वह जयवर्धने से भी मुलाकात करना चाहते हैं ताकि वह कोचिंग की भूमिका को बेहतर तरीके से समझ सकें.