खेल की खबरें | रहाणे के तूफानी अर्धशतक से मुंबई सेमीफाइनल में, उत्तर प्रदेश को हराकर दिल्ली भी अंतिम चार में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक से मुंबई ने बुधवार को यहां विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

अलूर, 11 दिसंबर भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक से मुंबई ने बुधवार को यहां विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मुंबई ने रहाणे की 45 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों से 84 रन की पारी की बदौलत 19.2 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज की।

रहाणे और पृथ्वी साव (26 गेंद में 49 रन, पांच चौके, चार छक्के) ने पहले विकेट के लिए सात ओवर में 83 रन जोड़कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलाई।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपेश परवानी ने पृथ्वी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा।

कप्तान श्रेयस अय्यर (05) और भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (09) ने जल्दी पवेलियन लौटे जिससे मुंबई का स्कोर 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन हो गया।

टीम को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 104 रन की दरकार थी।

रहाणे पारी के 16वें ओवर में 157 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे ।

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे (22 गेंद में नाबाद 37, एक चौका, दो छक्के) और सुयांश शेडगे (12 गेंद में नाबाद 36 रन, एक चौका, चार छक्के) ने इसके बाद चार से कुछ अधिक ओवर में 67 रन की साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

इससे पहले विदर्भ के लिए अथर्व ताइडे (41 गेंद में 66 रन, 10 चौके, एक छक्का) और अपूर्व वानखेड़े (33 गेंद में 51 रन, दो चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़े जबकि शुभम दुबे ने 19 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 43 रन की उपयोगी पारी खेली।

दूसरी तरफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 19 रन से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

दिल्ली ने अनुज रावत (33 गेंद में 73 रन, सात चौके, पांच छक्के) के अर्धशतक के अलावा प्रियांश रोड़ा (44) और यश धुल (42) की उपयोगी पारियों से तीन विकेट पर 193 रन बनाए।

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम 174 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रियम गर्ग ने सर्वाधिक 54 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला।

दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी और उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर नितीश राणा के बीच मामूली कहासुनी भी हुई जब बडोर दो बार स्ट्राइक लेने के बाद पीछे हट गए। खिलाड़ियों को अलग करने के लिए मैदानी अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

मुंबई की टीम शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में बड़ौदा से भिड़ेगी जबकि इसी दिन दिल्ली को मध्य प्रदेश का सामना करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\