विदेश की खबरें | दक्षिण-पूर्वी केंटुकी में कई लोगों पर गोलीबारी: अधिकारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. लॉरेल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में बताया कि ‘इंटरस्टेट 75’ के पास कई लोगों पर गोलीबारी की गई।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लॉरेल काउंटी शेरिफ कार्यालय ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में बताया कि ‘इंटरस्टेट 75’ के पास कई लोगों पर गोलीबारी की गई।

उन्होंने बताया कि ‘इंटरस्टेट 75’ को इस घटना के बाद बंद कर दिया गया है, यह स्थान लंदन से नौ मील उत्तर में है।

लंदन के मेयर रैंडल वेडले ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें बताया गया है कि इस गोलीबारी में सात लोग घायल हुए हैं, लेकिन सभी को गोली नहीं लगी कुछ लोग वाहन दुर्घटना में घायल हुए हैं।

वेडले ने कहा, ‘‘शुक्र है कि फिलहाल इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।’’

शेरिफ कार्यालय ने बताया कि आरोपी की पहचान जोसेफ ए. काउच (32) के रूप में की गई है। शेरिफ कार्यालय ने लोगों से अनुरोध किया है कि उसके बारे में कोई भी जानकारी होने पर लोग कार्यालय को उसकी सूचना दें।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\