मुंबई, 27 नवंबर : महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने ड्यूटी पर नहीं आने के लिए दिहाड़ी पर काम करने वाले 500 और कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है. राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य सरकार के साथ विलय की मांग को लेकर एमएसआरटीसी के कर्मचारियों की हड़ताल 30वें दिन भी जारी रही जिससे सरकारी बस सेवा पंगु हो गई.
एमएसआरटीसी श्रमिक यूनियनों की समिति के साथ बैठक के बाद परब ने संवाददाताओं से कहा कि अगर कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं लौटते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें : मथुरा में भेलपूरी बेचने वाले ने 300 लोगों को बनाया शिकार, पांच करोड़ की रकम लेकर हुआ फरार
निगम ने अब तक 3,215 स्थायी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और 1,226 दिहाड़ी श्रमिकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.