जरुरी जानकारी | राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स के जैविक उत्पादों को बेचेगी मदर डेयरी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. (एनसीओएल) के जैविक उत्पादों को वितरित करने के लिए उसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लि. (एनसीओएल) के जैविक उत्पादों को वितरित करने के लिए उसके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
मदर डेयरी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने “राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (दिल्ली-एनसीआर) के बाजार में जैविक केंद्र की शृंखला के लिए विशेष वितरण भागीदार के रूप में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के साथ हाथ मिलाया है।”
इस पहल के तहत, मदर डेयरी अपने बिक्री केंद्रों के माध्यम से पूरे एनसीआर में उपभोक्ताओं के लिए डिब्बा बंद और प्रमाणित ब्रांड ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उत्पादों का वितरण सुनिश्चित करेगी। यह सहयोग एनसीआर के बाजार में ‘भारत ऑर्गेनिक्स आटा’ और ‘भारत ऑर्गेनिक्स स्वीटनर (गुड़)’ की पेशकश का प्रतीक है।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिश ने कहा, “इस साझेदारी के साथ मदर डेयरी का लक्ष्य एक स्वस्थ और अधिक टिकाऊ भारत का निर्माण करना है। अपने व्यापक वितरण नेटवर्क और मजबूत उपभोक्ता विश्वास के साथ जैविक खेती में एनसीओएल की विशेषज्ञता को मिलाकर, हम प्रीमियम जैविक उत्पादों और सामर्थ्य के बीच की खाई को पाटने के लिए विशिष्ट रूप से तैयार हैं।”
मदर डेयरी ने कई चैनलों और भौगोलिक क्षेत्रों में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड वितरित करने के लिए एनसीओएल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
भारत ऑर्गेनिक्स शृंखला को दिल्ली-एनसीआर में 300 सफल स्टोर और लगभग 10,000 सामान्य दुकानों के साथ-साथ आधुनिक व्यापार और ऑनलाइन वाणिज्यिक मंचों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
एनसीओएल के प्रबंध निदेशक विपुल मित्तल ने कहा, “आटा तो बस शुरुआत है। हमारा लक्ष्य जैविक उत्पादों की एक पूरी शृंखला पेश करना है।”
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी मदर डेयरी की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)